Description
साहित्य हमारे समाज का वो सुंदर आईना होता है जो हमे जीवन के हो रहे हर उतार चढावो और होने वाले कयासों से हमे रूबरू कराता है और सच्ची लेखनी का हमेशा से यही उद्देश्य होना चाहिए कि समाज और देश में होने वाली प्रत्येक घटना के प्रति अपनी प्रखर आवाज साहित्यकार अपने लेखन में उठाएं। हर गलत सोच परम्पराओं और अन्याय के तरफ अपनी लेखनी से इंगित करने की कोशिश करे। एक ऐसा ही कविता का संग्रह मैं आप सभी के समक्ष लायी हुं जिसमें आपको जीवन के अनेको रंग देखने को मिलेगे और मेरी पूरी कोशिश रही है कि सभी महत्वपूर्ण विषयो पर मेरी रचनाएँ हो। चूंकि ये विशेष इसलिए भी हो जाता है कि अभी हम किस जीवन की कठिन घड़ी करोना काल से हम सभी गुजरे हमने देखा कितने लोग मौत के भेट चढ़ गये कितने लोग रोजगार विहीन हो गए और कितने मानसिक तनाव से भी तो ग्रस्त हो गए, कितनी आक्सीजन के लिए चारोतरफ ही त्राहिमाम मची। हमने जीवन बचाने के संघर्षों को नजदीक से देखा ये पूरे विश्व के लिए भी बड़ी कठिन घड़ी रही जिसे शब्दों में बयां करना तो मुश्किल होगा कि अपनो के खोने का दर्द और पीड़ा क्या होती है। -Suranjana Pandey (लेखिका)
Reviews
There are no reviews yet.